इंदौर में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बदमाश नें लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए हमला भी कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित विलास राव पाटिल ने पुलिस से की है. फरियादी का कहना है कि आए दिन बदमाश कॉलोनी में हुड़दंग करते थे जिसके चलते उन्होंने रहवासियों के साथ आ कर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की थी. इसकी जानकारी जब बदमाशों को लग गई तो उन्होंने वापस से कॉलोनी में उत्पात मचाते हुए उनके घर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST