Indore Viral Video: इंदौर में बदमाशों का आतंक, महिला को घेरकर जमकर पिटाई की, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल - इंदौर ने बदमाशों का आतंक
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 31, 2023, 10:26 AM IST
|Updated : Aug 31, 2023, 1:15 PM IST
इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इस पूरे मामले में जिस महिला की पिटाई हुई वह आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है, जिसके चलते पुलिस ने पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई प्रारंभिक तौर पर नहीं की है. जानकारी के मुताबिक, आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक महिला किराए से कमरा देखने के लिए गई थी. इसी दौरान महिला के साथ वहां पर कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान वहीं मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. इस मामले में आजाद नगर थाना के सब इंस्पेक्टर बीडी भारती का कहना है कि ''एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है, लेकिन महिला इस पूरे मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. जिसके चलते प्रारंभिक तौर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं की गई है.''