Indore Crime News: दुर्लभ कश्यप गैंग की तर्ज पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, अवैध वसूली को लेकर कैफे संचालक से मारपीट, कैफे में तोड़फोड़ - कैफे संचालक से अवैध वसूली को लेकर की मारपीट
इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाश एक कैफे पर पहुंचकर अवैध तरीके से पैसों की डिमांड करने लगे.जब कैफे संचालक ने पैसे देने से इनकार किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले पर पुलिस ने कैफे संचालक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार कैफे में घुसे बदमाश कैफे संचालक से 5 हजार रुपये प्रति माह की मांग कर रहे थे जबकि कैफे संचालक आकाश ने पैसे देने से मना किया. इसके बाद बदमाशों ने कैफे संचालक से मारपीट की और कैफे में तोड़फोड़ कर दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं. इस मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि, ''फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.''