मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में किराने की दुकान में चोरी

ETV Bharat / videos

Indore Crime News: पलक झपकते ही किराना दुकान से गायब हुए हजारों रुपये, CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस ने शुरू की जांच - इंदौर में किराना दुकान से हजारों रुपये चोरी

By

Published : Jul 31, 2023, 7:18 PM IST

इंदौर।परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पलक झपकते ही किराना दुकान से हजारों रुपये लेकर एक युवक फरार हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड पर सांची पॉइंट संचालक वीरेंद्र सिंह सिलावट द्वारा पुलिस को शिकायत की गई कि वह दोपहर में अपनी दुकान संचालित कर रहा था, तभी पानी की बोतल मांगने के लिए आये एक अज्ञात युवक ने मौका पाकर गल्ले में रखे 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू करते हुए और सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया, ''किराना दुकान से एक युवक 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details