Indore: गाड़ियों में आग लगाने वाले 2 नाबालिग धरे गये, कई दिनों से जला रहे थे वाहन - गाड़ियों में आग लगाने वाले नाबालिग गिरफ्तार
इंदौर:इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले दो नाबालिगों ने चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों नाबालिग नशे की हालत में गाड़ियों में आग लगाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया "इलाके में लगातार वाहनों में आग लगाने की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, उसमें देखा गया कि नाबालिग गाड़ियों में आग लगा रहे हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं."