मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

11वीं के छात्र के साथ हुई मारपीट, घटना CCTV में कैद, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - इंदौर नाबालिग के साथ मारपीट

By

Published : Jan 30, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

इंदौर।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में 11वीं के छात्र के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने जमकर मारपीट की और घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर खत्म कर दिया है. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले में उचित कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है. इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया स्थित 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र और उसके दोस्तों के साथ अपराधिक तत्वों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे के पिता ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. इंदौर शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर मांगलिया के सरकारी स्कूल में करीब 5 दिन पूर्व मारपीट की एक घटना हुई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. मामले में मांगलिया के रहने वाले संतोष राठौर ने बताया कि उनका बेटा 11वीं क्लास में शासकीय विद्यालय में पढ़ता है. घटना वाले दिन वह स्कूल से बाहर अपने दोस्तों के साथ निकला. जहां अचानक मांगलिया के ही रहने वाले कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज और एक वीडियो भी सामने आया है. फरियादी की मानें तो उन्होंने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. फरियादी ने आरोप लगाते हुए कहा की उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी पीड़ित के पास है, जिसे वह पुलिस को देकर मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं. उनका कहना है की पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. फरियादी संतोष राठौर ने कहा कि आरोपी कई तरह के गैरकानूनी कार्यों में सनलिप्त है, किंतु उन पर किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. पीड़ित ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, वह इस मामले को उच्चाधिकारियों तक लेकर जाएंगे और न्याय मांगेंगे. वही क्षिप्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांगलिया चौकी के उप निरीक्षक विश्वजीत सिंह तोमर ने जांच की बात कही है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details