मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

युवती की फर्जी आईडी बनाकर किया जा रहा था बदनाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - इंदौर युवती की फर्जी प्रोफाइल बनाई

By

Published : Dec 11, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में युवतियों संबंधित अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवती से बदला लेने के लिए आरोपी ने उसकी फर्जी प्रोफाइल बनाकर बदनाम किया. युवती की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी अजय मिश्र ने बताया कि यहां की रहने वाली एक युवती ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने उसकी फर्जी प्रोफाइल बना दी है और उसे बदनाम किया जा रहा है. पुलिस ने जांच की तो देवास का रहने वाला अब्दुल निकला, उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया की युवती वह को जानता है और कुछ समय पहले ही उसने उसे किसी बात को लेकर कमेंट किया था. जिसका बदला लेने के लिए उसने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर बदनाम किया. राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details