मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर चाकूबाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Indore Crime News: चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कान पकड़वाकर निकाला जुलूस - इंदौर चाकूबाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 6:17 PM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, वहीं खजराना थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने पिछले दिनों चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल जिस क्षेत्र में बदमाश ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था, उसे क्षेत्र में उसके कान पकड़कर जुलूस निकाला गया और उसे सबक सिखाते हुए उस पर रासुका की कार्रवाई भी की गई है. दरअसल मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, जहां अकरम उर्फ चुटकू ने क्षेत्र में एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल किया था. जैसे ही जानकारी खजराना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए, उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके पहले ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पहले भी 16 से अधिक अपराध दर्ज हैं, इसलिए पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए उस पर रासुका की करवाई कर भोपाल जेल भेज दिया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details