कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक विधायक रमेश मेंदोला ने खोला मोर्चा,आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी विधायक ने कहा कि शहर में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में नशा तस्करों के साथ ही नशे में अपराधिक घटनाओं को आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इस दौरान विधायक मेंदोला ने हीरा नगर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्ची माही शिंदे को गोली लगने के मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के सामने नाराजगी व्यक्त की. मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद उनके समर्थक विधायक रमेश मेंदोला के इस कदम पर सवाल खड़े हो रहे है. इसे बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा भी कहा जा रहा है. जिसको लेकर चर्चा गर्म है. हालांकि पुलिस कमिश्नर ने ज्ञापन लेने के बाद कार्रवाई की बात कही है. (bjp mla ramesh mendola) (police commissioner indore) (indore crime news) (kailash vijayvargiya bjp)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST