Indore Crime News: जेल प्रहरी की पत्नी के साथ हुई लूट, CCTV के आधार पर पुलिस जांच में जुटी - jail guard wife robbed in indore
इंदौर। इन दोनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले जेल प्रहरी की पत्नी के साथ लूट की वारदात सामने आई है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है. शुभम शर्मा नामक जेल प्रहरी खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टहल रहे थे. इस दौरान अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी पत्नी के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. फरियादी द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया गया, लेकिन बदमाश भाग निकले. इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.