शोरूम में डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश, चढ़े पुलिस के हत्थे - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी क्षेत्र में ही मौजूद एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को निशाना बनाकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद किया है. बदमाशों के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं. रोहित राठौड़, हर्ष, ऋतिक, अमित उर्फ मक्का, सहित अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और खुलासे हो सकते हैं.