इंदौर लाखों रुपए की सिगरेट चुराने वाले चोर गिरफ्तार, गैंग बनाकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे बदमाश - इंदौर सिगरेट चोर गिरफ्तार
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से पिछले दिनों हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. लाखों रुपये की सिगरेट चोरी होने की शिकायत पुलिस को पिछले दिनों मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में कारवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नंदा नगर में रखने वाले थोक व्यापारी कमल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसकी दुकान का देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर वहां मौजूद महंगी सिगरेट के बॉक्स चुराकर मौके से फरार हो गए थे(Indore cigarette thieves arrest). घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले. जिसके आधार पर 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जेल में तीनों की दोस्ती हुई थी, और एक गिरोह बनाकर चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST