MP प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा चीन का मांझा, इंदौर में इसकी चपेट में आने से 1 युवक बुरी तरह घायल - इंदौर में बैन के बाद भी बिक रहा चाइनीज मांझा
इंदौर। चाइनीज मांझे की वजह से आए दिन हादसे की खबर सामने आती है. ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, जहां गाड़ी से जा रहा 1 युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाला ये युवक गाड़ी से कुछ काम के लिए जा रहा था, इसी दौरान सड़क पर युवक चाइना के मांझे की चपेट में आ गया(Indore china manjha sold even after ban), जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के गले पर मांझा लिपट गया था, जिसके बाद उसने हाथ से उसे हटाया तो उसकी कलाई पूरी तरीके से कट चुकी थी. इसके बाद तुरंत वह निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा, जहां उसे तकरीबन 14 टांके लगे हैं. चाइनीज मांझे पर प्रशासन ने रोक लगाई है, इसके बावजूद धड़ल्ले से इंदौर में चाइनीज मांझा का उपयोग हो रहा है, जो प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST