मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर क्राइम न्यूज

ETV Bharat / videos

इंदौर में बदमाशों ने पुलिसकर्मी से की थी मारपीट, अब आरोपियों के खिलाफ हुई सख्त करवाई.. गली-गली निकाला बदमाशों का जुलूस - बदमाशों ने पुलिस की वर्दी फाड़ी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 2:26 PM IST

इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, इस कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ युवक जमकर हंगामा मचा रहे थे. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे. जब पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी करते हुए मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. फिलहाल वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया और उनके क्षेत्र में जुलूस भी निकाला, इस दौरान आरोपी कान पकड़कर पुलिस से माफी मांगते हुए भी नजर आए. वहीं पुलिस का इस मामले में यह कहना है कि "आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में रहवासियों को डरा धमकाकर चंदा मांगा जा रहा था और जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की जाने लगी, इसी मामले की जानकारी पुलिसकर्मियों को लगी तो वे मौके पर गए. मौके पर मौजूद बदमाशों और उनके परिजनों ने एक पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट कर दी, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details