होटल की बुराई करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - Indore crime news
इंदौर।भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक होटल में तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो सामने आया है. फिलहाल इस पूरे मामले में भंवरकुआं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार कार्रवाई कर रही है. कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, लड़कों ने होटल कर्मचारी पर हमला किया और होटल में तोड़फोड़ की. आरोपियों में एक लड़का सौरभ एक युवती के साथ होटल में रुका था. बाद में बिल को लेकर उसने होटल कर्मचारी से विवाद कर दिया. होटल की कमियां गिनाने लगा तो उसने रोका. थोड़ी देर बाद उसके कई साथी आये और होटल कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगे और होटल को भी नकुसान पहुंचाया.