इंदौर पुलिस ने किया 2 ब्लैकमेलर महिलाओं को गिरफ्तार, बलात्कार के मामले में फंसाकर करती थी वसूली - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बलात्कार के मामले में फंसाकर वसूली करने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी महिलाएं पूर्णिमा शर्मा और रिया शर्मा फरार चल रही थी. जिस पर एमआईजी पुलिस ने आरोपी पूर्णिमा और रिया पर चार हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर रखी थी. मुखबिर से दोनों की सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस अब दोनों महिला आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि किन किन लोगों को ब्लैकमेल कर झूठे केस में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठे हैं. पुलिस के अनुसार दोनों महिलाओं के खिलाफ और भी शिकायतें आने की संभावना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST