मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर दो पक्षों में विवाद

ETV Bharat / videos

मामूली विवाद में हाथ से गिरकर फूटी शराब की बोलत, फिर चलीं तलवारें, देखें VIDEO - इंदौर दो पक्षों में विवाद

By

Published : Jun 13, 2023, 1:56 PM IST

इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने की बात को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने हो गए. इसी बात पर 1 पक्ष ने तलवार निकाल कर दूसरे पक्ष के घर के बाहर खूब हंगामा किया. इस घटना में पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया है. आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद रईस ने पुलिस को शिकायत आवेदन देते हुए बताया कि मेरा 10वीं क्लास में पढ़ने वाला बेटा घर के बाहर खड़ा था, तभी क्षेत्र में ही रहने वाले अहमद नामक व्यक्ति अपनी बाइक से आ रहा था. इसी दौरान बाइक मेरे बेटे से टकरा गई, जिसमें उसकी शराब की बोतल फूट गई थी. इसी वजह से मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगा. उस समय तो रहवासियों ने उसे समझाइश देकर वहां से हटा दिया, लेकिन घटना के कुछ देर बाद ही वो अपने 10 से 15 साथियों के साथ मेरे घर तलवार और अन्य धारदार हथियार के साथ हमला करने पहुंचा. हम घर में थे, इसी वजह से बच गए, अगर हम बाहर खड़े होते तो वे हमें जान से मार देता. शिकायतककर्ता के परिजनों ने इस घटना का छत से वीडियो भी बनाया है जो साक्ष्य के रूप में पुलिस को दिया गया है, इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी का कहना है कि "शिकायती आवेदन दिया गया है और उसी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों के घर पर दबिश दी थी, लेकिन वहां से वे भाग गए हैं जिन्हें पकड़कर जल्द कड़ी कार्रवाई के साथ ही आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details