Indore Chain Snatching: इंदौर में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन स्नेचिंग, वारदात CCTV में कैद - Indore News
इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हैं. तिलक नगर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को बदमाशों ने निशाना बनाया और चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है " तिलक नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना हुई है. पीड़ित कविता सुबह मॉर्निंग वॉक करने घर से निकली थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने गले में से चेन स्नेचिंग कर भाग गए. फरियादी महिला ने तिलक नगर थाने में लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया. आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसमें बदमाश पूरी तरह से कैद हो गए. उसी के आधार पर पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुट गई है."