मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया गरबा

ETV Bharat / videos

Navratri 2023: मां की आराधना में डूबा पूरा देश.. इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया गरबा, जेल प्रशासन ने किए सभी इंतजाम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 12:30 PM IST

इंदौर। शारदीय नवरात्रि 2023 का पर्व इंदौर सेंट्रल जेल में बड़े ही हर्षोल्लास और एकता के साथ मनाया जा रहा है, जहां सभी बंदी भाइ और बहनें गरबा खेलकर माता रानी की आराधना की जा रही है. इंदौर सेंट्रल जेल प्रभारी अलका सोनकर द्वारा बताया गया कि सेंट्रल जेल में सभी त्योहार एकता और सौहार्द के साथ बनाए जाते हैं और इसी के तहत शारदीय नवरात्रि पर्व भी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्रि की तैयारियां बंदियों और सेंट्रल जेल के अधिकारियों और स्टाफ द्वारा एक महीने पहले से शुरू की गई थी, जिसमें सुंदर सा मंच और माता रानी का दरबार सजाया गया है. जो भी आवश्यकता थी वह सेंट्रल जेल की ओर से पूर्ण की गई है, गरबे के लिए 100 से अधिक पुरुषों की चार अलग-अलग टीम और तीन महिला बंदियों की टीम, जिसमें 60 महिला बंदी शामिल है उनके द्वारा यहां पर गरबे की प्रस्तुतियां दी जा रही है. नौ दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी हैं. इस आयोजन से बंदी कैदियों और महिलाओ में काफी उत्साह का माहौल है, क्योंकि जेल के बाहर तो तमाम स्थानों पर माता रानी की आराधना के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इसलिए बंदियों के लिए भी माता रानी की आराधना को लेकर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details