मोबाइल रेडिएशन कम करने के लिए नवाचार, सेंट्रल जेल के कैदियों को दी गई गोबर से माइक्रो चिप बनाने की ट्रेनिंग - इंदौर सेंट्रल जेल
इंदौर। सेंट्रल जेल प्रबंधक के द्वारा कैदियों को लगातार रोजगार से जोड़ने के लिए अलग-अलग तरह के नवाचार किए जा रहे हैं. इस मामले में गोबर के माध्यम से विभिन्न तरह के आर्ट बनाए जाने को लेकर एक ट्रेनिंग का आयोजन सेंट्रल जेल प्रबंधक ने किया. इसमें कई कैदियों ने भाग लिया. वहीं सेंट्रल जेल प्रबंधक ने किस तरह से मोबाइल के रेडिसन को गोबर और मिट्टी के माध्यम से कम किया जा सकता है उसको लेकर भी जानकारी दी, जो कैदियों के लिए भविष्य में कारगर सिद्ध हो सकता है. नागपुर से आए स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने गाय के गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति बनाने के साथ ही अलग अलग तरह की आर्ट कला के बारे में जानकारी दी, जो वह आसानी से बना सकते हैं(Indore cow dung microchips reduce mobile radiation). स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया कि, गाय के गोबर में विभिन्न तरह के तत्व रहते हैं, जिससे मोबाइल के रेडिएशन को कम किया जा सकता है. इससे एक चिप भी बनाया जाता है जिसे मोबाइल फोन के पीछे या कवर पर लगा के मोबाइल के रेडिएशन को कम किया जा सकता है. कैदियों को चिप बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST