Indore Car Fire: कार में लगी भीषण आग, कुछ ही सेकंड में जलकर हुई खाक, वीडियो वायरल - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
इंदौर। शहर में बाईपास पर मौजूद एक कार में अचानक आग लग गई (Car Caught fire in Indore). देखते ही देखते कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है. पूरी घटना इंदौर के बायपास की बताई जा रही है. बाईपास पर मौजूद एक एक्सयूवी कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जैसे ही कार से धुआं निकलना शुरू हुआ ड्राइवर ने कार को बाईपास पर ही खड़ा कर दिया. कार में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना स्थल बाईपास होने के कारण दमकल विभाग भी समय पर नहीं पहुंचा और कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. कार में तकरीबन 1 से 2 लोग मौजूद थे. लेकिन ड्राइवर की सजगता के चलते लोग कार से नीचे उतर गए और उनके सामने ही कार पूरी तरीके से जल गई.