Indore Car Accident: लोदिया कुंड वॉटर फॉल में अचानक गिरी पहाड़ पर खड़ी कार, VIDEO में देखें कैसे बची बाप-बेटी की जान - लोदिया कुंड वॉटर फॉल में गिरी कार
इंदौर।शहर के सिमरोल थाना से कुछ किलोमीटर दूरी पर लोदिया कुंड पर रविवार को पिकनिक मनाने के लिए कई लोग पहुंचे थे, उन्हीं में से इंदौर का एक परिवार भी शामिल था. इस दौरान चार पहिया गाड़ी को परिवार ने कुंड के ऊपर बनी पहाड़ी पर लगा दिया, लेकिन कार का हैंडब्रेक ना लगाने के कारण कार अचानक से कुंड की गहराई की ओर बढ़ी और देखते ही देखते कुंड में गिर गई. इस घटना के कारण कार में बैठे पिता और बेटी पानी में डूबने लगे, हालांकि समय रहते आस-पास मौजूद लोग पानी में कूदे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल इसका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि "मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके बारे में तफ्तीश की जा रही है."