मंत्री सिलावट के सामने एक बेड पर 2 मरीज, लापरवाही पर साधी चुप्पी VIDEO - इंदौर सड़क हादसा
इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में दो बसों के बीच हुए टक्कर में कई लोग घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए इंदौर की एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे की सूचना पाकर मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silawat) हॉस्पिटल पहुंचे और घायल यात्रियों से हाल-चाल जाना. मंत्री ने हॉस्पिटल पर पदस्थ डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए. जिस दौरान मंत्री घायलों के हाल-चाल जान रहे थे उसी दौरान एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया गया था और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. सिलावट ने भी दोनों मरीजों से अलग-अलग हाल-चाल जाना और वहां से रवाना हो गए. मंत्री के सामने ही एक बेड पर दो मरीजों को लिटाने को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट टालमटोल करते नजर आए और जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बस हादसे में घायल यात्रियों को आर्थिक रूप से मदद करने का भी आश्वासन मंत्री तुलसी सिलावट ने दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST