मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बोहरा समाज के धर्म गुरु पहुंचेंगे इंदौर

ETV Bharat / videos

आज इंदौर तशरीफ लाएंगे बोहरा समाज के धर्म गुरु सैयदना साहब, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अलर्ट - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : May 4, 2023, 8:30 AM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी इंदौर में दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु अली कादर डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब 4 वर्षों आगमन हो रहा है. जिसको लेकर बोहरा समाज द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. वह गुरुवार को शहर में शिरकत करेंगे और उसके चलते सुपर कॉरिडोर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. डॉ. सैयदना साहब गुरुवार को सुबह 10:00 बजे मुंबई से मां देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आगमन करेंगे और उसके बाद सुपर कॉरिडोर के नजदीकी बोहरा समाज को अपना दीदार देंगे और समाजजनों को संबोधित भी करेंगे. उसके बाद बेटमा में स्थित दोहरा मोहल्ला में नवनिर्मित मस्जिद का शुभारंभ किया जाएगा. उनके इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित तमाम विभागों द्वारा कई तरह की तैयारियां भी की गई हैं. ताकि सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम का सौहार्द रूप से समापन हो सके. बताया जा रहा है कि सुपर कॉरिडोर के नजदीक जिस स्थल पर कार्यक्रम होगा वहां पर करीबन 50 हजार के करीब समाजजन एकत्रित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details