Eid 2023:अमन चैन की दुआओं के साथ बोहरा समाज ने मनाई ईद, दिया आपसी सौहार्द के साथ रहने का संदेश - एमपी हिंदी न्यूज
इंदौर। शुक्रवार को देश भर में बोहरा समाज द्वारा ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया. इस मौके पर मस्जिदों में खास रोशनी की गई. वहीं, ईद की नमाज के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी और भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ रहने का संकल्प भी लिया. दरअसल आज दाऊदी बोहरा समाज के द्वारा इंदौर के सैफी मस्जिद में ईद के अवसर पर समाज के सभी लोगों ने मिलकर नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की बधाई दी. मान्यता है कि 30 दिन तक रोजे रखने के बाद प्रतिदिन 5 समय की नमाज अदा करने के बाद इंसान के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं, जिसकी खुशी ईद के अवसर पर झलकती है. समाज के प्रतिनिधि मजहर हुसैन सेठ जी वाला ने बताया ''ईद उल फितर के अवसर पर सैयदना साहब के भतीजे जनाब आल अकबर के द्वारा सभी को ईद की बधाई दी गई. समाज के सभी लोगों ने आज ईद को बड़े उत्साह के साथ मनाया.''