PM Modi और उनकी मां पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ BJYM ने दर्ज कराई FIR, जांच जारी - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी का बीते दिन गुरुवार को निधन हो गया. हर तरफ गम का माहौल था. जिस पर हेमंत मालवीय नाम के एक युवक ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के संयोगितागंज थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. संयोगितागंज थाना पुलिस के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए कुछ लोग थाने पर आए थे. उनके द्वारा शिकायत की गई है कि किसी हेमंत मालवीय द्वारा सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी माताजी के खिलाफ कुछ अशोभनीय बातों का उपयोग किया गया है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. शिकायत के आधार पर हेमंत मालवीय नामक व्यक्ति के नाम पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST