Indore Fire News: इंदौर में चलती बाइक में अचानक लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान, मोटर साइकिल जलकर हुई राख - इंदौर शॉर्ट सर्किट से आग लगी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 28, 2023, 4:04 PM IST
इंदौर। जिले के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक चौराहे पर एक चलती बाइक में आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ युवक घर से अपना काम करने के लिए संयोगितागंज इलाके में गए थे. इस दौरान जब वह चौराहे पर रेड सिग्नल के कारण रुके तो अचानक से बाइक में से धुआं निकलना शुरू हुआ. इसके बाद बाइक पर बैठे युवक ने जब धुआं निकलते देखा तो वे गाड़ी को साइड में पार्क कर गाड़ी से उतर गए, जैसे ही वह बाइक से उतरे उसमें से अचानक धुआं निकल रहा था. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने जलती बाइक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, तो वहीं दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण बाइक पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.