इंदौर में लगेगी 10 हजार बेरोजगारों की महापंचायत, शामिल होंगे राहुल गांधी, युवाओं से करेंगे संवाद
इंदौर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शनिवार को मध्यप्रदेश में चौथा दिन है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रमुख रूप से बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं, जिसको लेकर इंदौर अंचल के सैकड़ों बेरोजगारों से राहुल गांधी 27 नवंबर को रूबरू होंगे(Indore berojgar mahapanchayat). इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा राहुल गांधी की अगुवाई में बेरोजगार महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं की 6 सूत्रीय मांगों को रखा जाएगा. इसमें राहुल गांधी शामिल होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे (bharat jodo yatra in MP). आयोजकों का दावा है कि इस बेरोजगार महापंचायत में प्रदेश के अन्य जिलों से लगभग दस हजार से ज्यादा बेरोजगार युवा शामिल होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST