Indore Accident News: अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, 2 लोग घायल - इंदौर सड़क हादसा अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी
इंदौर।शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर से 2 युवक कार से कहीं जा रहे थे, तभी कार की स्पीड अत्यधिक हो जाने के कारण कार धार बेटमा रोड के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार ड्राइवर कार को संभाल नहीं पाया और कार गड्ढे में नीचे चली गई और पलट गई. इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों कार सवार युवकों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.