मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंगला एक्सप्रेस में फंसा बीएसएफ जवान

ETV Bharat / videos

मंगला एक्सप्रेस में फंसा BSF जवान, RPF जवानों ने चेन खींचकर बचाई यात्री की जान - मंगला एक्सप्रेस में फंसा बीएसएफ जवान

By

Published : Mar 3, 2023, 3:52 PM IST

ग्वालियर। मिशन जीवन रक्षक के तहत रेलवे के ऑन ड्यूटी स्टाफ ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों का परिचय देते हुए ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसे यात्री की जान बचाई है. आरपीएफ और रेलवे स्टाफ की लोगों ने इस जीवन रक्षक कार्य के लिए खुले दिल से तारीफ की है. दरअसल गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह लगभग 11 बजे मंगला एक्सप्रेस आई थी. यहां ऑन ड्यूटी आरपीएफ की महिला स्टाफ प्रधान आरक्षक नीलम शर्मा एवं आरपीएसएफ प्रशांत के व्ही तैनात थे. इस बीच उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में नीचे चला गया है. इस बीच ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ने लगी थी लेकिन यात्री की जान पर खतरा देख आरपीएफ स्टाफ ने तुरंत आवश्यक कदम उठाते हुए ट्रेन की चेन खिंचवा कर यात्री को सही सलामत ट्रेन के नीचे से निकाला. आरपीएफ के इस पुनीत कार्य में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद लोगों ने भी मदद की. पूछताछ करने पर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में फंसे यात्री ने अपना नाम सुनील नारायण बताया, उसने बताया कि वह बीएसएफ का जवान है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details