मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतरे

ETV Bharat / videos

भारत पेट्रोलियम डिपो के पास LPG से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : Jun 7, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 7:50 AM IST

जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एलपीजी से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. इसके बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की जानकारी लगते हैं देर रात रेलवे के अधिकारी कर्मचारी और रेलवे का दुर्घटना राहत यान भी मौके पर पहुंच गया. घटना करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. शहपुरा भिटोनी रेलवे स्टेशन से लगा हुआ भारत पेट्रोलियम डिपो स्टेशन है, जिसमें पेट्रोल डीजल और गैस स्टॉक करने का डिपो बना हुआ है. मालगाड़ी फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही थी, लेकिन जैसे ही मेन गेट के पास पहुंची तभी उसके दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया गया. इस घटना के बाद से पूरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लोग सकते में आ गए. फिलहाल राहत कार्य जारी है.

Last Updated : Jun 7, 2023, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details