मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पत्नी संग महाकाल मंदिर पहुंचे क्रिकेटर अक्षर पटेल

ETV Bharat / videos

Ujjain News: पत्नी संग महाकाल मंदिर पहुंचे क्रिकेटर अक्षर पटेल, भस्म आरती में हुए शामिल - mp news

By

Published : Feb 27, 2023, 5:55 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में VIP लोगों का तांता लगा रहता है. आए दिन भगवान महाकाल के दरबार में बड़ी संख्या में कई दलों के सांसद के साथ-साथ क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर बॉलीवुड एक्टर हाजिरी लगाकर आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. वहीं आज इंडियन क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर अपनी पत्नी मेहा के साथ भगवान महाकाल मंदिर पहुंचे और नंदीहाल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. इसके पश्चात भस्म आरती समाप्त होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी बबलू गुरु ने गर्भ ग्रह से दोनों का पूजन अभिषेक करवाया. बता दें कि रविवार को केएल राहुल ने पत्नी अथिया शेट्टी के संग महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे और बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए थे. वहीं आज सोमवार को शादी के बंधन में बंधने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. वैसे तो बाबा महाकाल के दरबार में रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. माना जा रहा है कि भगवान महाकाल के दर्शन करने से ही सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और ऐसे में आम श्रद्धालु के साथ-साथ VIP भी यहां मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details