Independence Day 2023: खंडवा में देशभक्ति का अनोखा जज्बा, आमना नदी में तैराकों ने तिरंगा यात्रा निकालकर लहराया राष्ट्रध्वज - खंडवा में तैराकों ने फहराया तिरंगा
खंडवा। देश में जश्न-ए-आजादी धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देशभक्ति का अनोखा जज्बा देखने को मिला, यहां 'लहरों के राजा' नाम के एक ग्रुप के सदस्यों ने बीच नदी में तिरंगा यात्रा निकाली और तैरते हुए वीरों को नमन किया और राष्ट्रगीत गाया. बता दें आमना नदी में युवा, बुजुर्ग और महिलाओं सहित सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर बीच नदी में आजादी के वीर शहीदों को नमन किया और तिरंगा फहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाए. तैराकों ने तिरंगे का मान और अभिमान पानी के बीच भी कम नहीं होने दिया.