इमरती देवी ने मीडिया पर लगाया बदनाम करने का आरोप, बोलीं- तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं मेरे बयान
ग्वालियर। अपने अजीबोगरीब बयानों से हमेशा चर्चित रहने वाली पूर्व मंत्री व कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी गुस्से में नजर आ रही हैं. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने प्रदेश की मीडिया पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि मीडिया वाले मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं. उनका कहना है कि मेरी रिकॉर्डिंग को काट पीट कर मीडिया वाले चलाते हैं, लेकिन मैं अपनी गरीब जनता की लड़ाई लड़ती हूं. इस प्रदेश के लिए लड़ाई लड़ती हूं इसलिए में अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हूं. इसलिए जनता मुझसे प्यार भी करती है और मुझसे नाराजगी भी जताती है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री इमरती देवी से मीडिया ने पूछा आपको कौन परेशान कर रहा है तो पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि आप सबको पता है कि मेरे पीछे कौन साजिश रच रहा है, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं.जब उनसे पूछा कि हाल में ही आपका बयान आया था कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है तो उन्होंने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा जो बुरा काम करेगा, वह पुलिस से डरेगा को जो नहीं करेगा वह क्यों डरेगा. (imarti devi statement on media) ( imarti devi accused media of defaming) (imarti devi said no need to afraid of police)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST