सिंधिया समर्थक इमरती देवी के विवादित बोल, प्रशासन से डरने की जरूरत नहीं, यह तो हमसे डरते हैं - डबरा में अनुसूचित जाति को इमरती ने किया संबोधित
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी विवादित बयान देते हुए नजर आ रही हैं. इस वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी अनुसूचित जाति की बैठक में संबोधित करते हुए बोल रही हैं कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, चाहे पुलिस हो या प्रशासन बल्कि यह हम से डरते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-माफिया हमारे समाज से ना टकराए और चाहे किसी से टकरा लें, क्योंकि हमारे समाज का खून खोलता है तो हम किसी से नहीं डरते हैं. इसके साथ ही इस बैठक में यह नारे लगाए जा रहे हैं कि 'जो जमीन सरकारी है वह हमारी है' इमरती देवी मंच से यह कहती हुई नजर आ रहीं हैं कि आज पूरे देश भर में कहीं भी चले जाओ आधे गांव हमारे समाज से भरे पड़े हुए हैं. जब हमारी इतनी जनसंख्या है तो हमें किसी से डरना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किस तरह से डबरा विधानसभा में अच्छे अच्छों ने उसे यहां से हटाने की कोशिश की लेकिन इमरती देवी किसी से भी नहीं डरती और ना ही डरने वाली है. बता दें कि यह वायरल वीडियो डबरा विधानसभा का है और इस वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने समाज यानि अनुसूचित जाति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. (imarti devi controversial statement) (imarti devi controversial statement video viral) (imarti devi addressed scheduled castes in dabra) (slogans raised in meeting of Imarti)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST