Panna liquor Recovered: घर को बना रखा था मयखाना, साढ़े 4 लाख की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पन्ना।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने पूरे जिले में अवैध शराब का भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे (Illegal liquor Recovered in Panna). इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की हरदुआ चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनकी कछरा में एक व्यक्ति के द्वारा बडी मात्रा में अवैध शराब का भण्डारण कर विक्रय किया जा रहा है. जिस पर तत्काल जिला स्तर पर टीम गठित कर उस मकान पर छापेमार कार्रवाई की गई. मकान के अंदर 92 पेटी में 4600 क्वार्टर देशी मशाला शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत 4 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिले कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.