मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुजुर्ग के शव को कचरा गाड़ी में डाला

ETV Bharat / videos

Shameful Video Viral: ओंकारेश्वर में मानवता हुई शर्मसार, अज्ञात बुजुर्ग के शव को कचरा गाड़ी में पटककर ले गए, मचा हड़कंप - ओंकारेश्वर में बुजुर्ग के शव से बदसलूकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:53 PM IST

खंडवा. मध्यप्रदेश में स्थित भगवान शंकर की नगरी ओंकारेश्वर से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक अज्ञात बुजुर्ग के शव को कचरा गाड़ी में डाला जा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इधर, कलेक्टर ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए, जांच के आदेश दिए हैं. घटना शहर के नागर घाट की है. यहां एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला. जानकारी के मुताबिक, सुबह नगर परिषद को इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद कचरा गाड़ी लेकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने शव को उठाकर कचरा गाड़ी में डाल दिया. वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया. कुछ देर में वीडियो वायरल हो गया, और देखते ही देखते शहरभर की सुर्खियां बन गया.  इस मामले में जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ देर पहले वीडियो का मामला संज्ञान में आया. उसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही सीएमओ को घटना पर निर्देशित करते हुए, इसके पीछे कारण पता लगाने को कहा है. साथ ही शव वाहिनी वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं. देखें वीडियो... 

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details