मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल परिवार सहित पहुंचे दतिया

ETV Bharat / videos

Datia News: दतिया पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, परिवार सहित मां पीतांबरा के किए दर्शन - MP News

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 6:44 PM IST

दतिया।हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दतिया के विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवती बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद राष्ट्र गुरु स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने महाभारत कालीन भगवान बनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. मां धूमावती के दर पर भी मत्था टेका व पीठ परीसर में स्थित हनुमान जी महाराज के दर्शन किए. बता दें इस दौरान भारी सुरक्षा बल मंदिर में तैनात रहा. वहीं दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया. साथ ही मां पीतांबरा से हिमाचल के सुख समृद्धि की कामना की बात कही. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए सभी 140 करोड़ देश वासियों को चंद्रयान 3 के सफल प्रेक्षण के लिए बधाई दी. उन्होंने चंद्रयान 2 की विफलता के बाद पूरे समय प्रधानमंत्री के वैज्ञानिकों से सतत संपर्क में रहने की बात कही. मां पीतांबरा दर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि "मैं मां से कुछ मांगता नहीं हूं. सिर्फ कृपा मांगता हूं. मां हिमाचल पर भी कृपा करेंगी और हिमाचल की रक्षा करेंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details