मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नर्मदापुरम में हुई भारी बारिश

ETV Bharat / videos

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में मौसम ने करवट ली, शहर में हुई भारी बारिश - Madhya Pradesh News In Hindi

By

Published : Mar 15, 2023, 10:18 PM IST

नर्मदापुरम।जिले के इटारसी तहसील में बुधवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली. तेज हवा और आंधी तूफान के साथ शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इस बारिश में शहर की बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिससे पूरे शहर में अंधेरा छा गया. शहर में हुई बारिश से सड़कें लबालब हो गई. लोग बारिश के पानी से बचते नजर आए. जहां एक ओर तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते शहर के हार्डिंग आंधी तूफान में उड़ते देखे गए. वहीं, इटारसी सहित आसपास के इलाकों में बारिश के चलते दो पहिया वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही थी. उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग में आने वाले एक दो दिन में आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका व्यक्त की थी. आंधी और बारिश के चलते कई ग्रामीण इलाकों में गेहूं और चने की फसल को नुकसान हुआ. शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आधे घंटे से झमाझम बारिश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details