मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

देवास में आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश, उफान पर नदी-नाले - देवास मौसम न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

देवास में आंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश

By

Published : Apr 30, 2023, 7:59 PM IST

देवास।इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. जिसके चलते गर्मी के मौसम में बारिश हो रही है. बारिश भी आफत बनकर बरस रही है. सुबह तेज धूप और दोपहर में आसमान में घने बादल छा जाते है. शाम होते-होते बारिश भी हो जाती है. इधर रविवार को भी कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र में तेज हवा के साथ ओले गिरे और बारिश भी हुई. बारिश इतनी तेज हुई कि नदी-नाले उफान पर आ गए. शायद ही गर्मी के मौसम में कभी नदी नाले उफान आये हो. कन्नौद के ग्राम थूरिया, सेतीखेड़ा ओर बावड़ीखेड़ा सहित अन्य गांवों में भारी बारिश हुई. गांव सेतीखेड़ा में इस प्रकार नदी नाले उफान होकर बह निकले. बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनी हुई है. कई किसानों के प्याज, मूंग और ईंट की भट्टे आदि खराब हुए है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details