मध्यप्रदेश में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, मकान में पानी घुसने से 3 लोग फंसे, 12 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू - मध्यप्रदेश में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. नरसिंहपुर में भी बारिश की वजह से सड़क जलमग्न हो गए हैं, वहीं जिले के नर्मदा नगर कॉलोनी में एक मकान में पानी भर गया था. बुधवार की रात सो रहे एक महिला सहित 2 व्यक्ति जब सुबह उठे तो चारों तरफ घर में बारिश का पानी भर गया था, जिसकी वजह से वे मकान में फंसे रह गए. इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस और नगर पालिका को दी. इसके बाद नगरपालिका करेली, तहसीलदार और होमगार्ड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां सुबह से शाम तक घर में फंसे तीनों को निकालने के अनेक प्रयास किए गए, करीब 12 घंटे बाद घर में फंसे लोगों को नाव के सहारे निकाला गया. जैसे ही वह बाहर आए सभी ने खुशी जाहिर की. तहसीलदार निर्मल पटले ने बताया कि "काफी प्रयासों के बाद तीनों को सकुशल निकाल लिया गया है." इसके साथ ही होमगार्ड कमांडेंट उमेश तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी."