शिवपुरी में भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, घर में सो रहे 3 बच्चे सहित 5 लोग घायल - एमपी न्यूज
शिवपुरी।जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में एक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई है. इस हादसे में घर में सो रहे 3 बच्चे सहित बुजुर्ग दंपति घायल हो गए. जानकारी के अनुसार जिले में हो रही बारिश के चलते कच्चे मकान में नमी आने के कारण मकान की छत व दीवार गिर गई. हरपाल बाथम ने बताया कि "रविवार की रात करीब 8-9 बजे के बीच मेरे माता-पिता और 3 बच्चे घर में मौजूद थे. इस दौरान अचानक ही दीवार व छत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. माता-पिता व तीनों बच्चों को मामूली चोटें आई. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए करैरा अस्पताल लाया गया. उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हमारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन हमारी कुटीर स्वीकृत नहीं हुई. जिसके चलते हमको कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं." ( Raw House Collapses IN Shivpuri )