Niwari Weather Update: बेतवा नदी के बीच चट्टानों पर फंसे तीन पर्यटक, रात में रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला - बेतवा नदी में चट्टानों पर फंसे तीन पर्यटक
निवाड़ी। ओरछा में बेतवा नदी के बीच चट्टानों पर फंसे तीन श्रद्धालु को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर नदी से सकुशल बाहर निकाला. सभी लोग उत्तर प्रदेश के राठ जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दरअसल ये तीनों युवक ओरछा में भगवान रामराजा सरकार के दर्शन करने आये थे. मंगलवार शाम को नदी के किनारे घूमते समय नदी में पानी कम होने के कारण नदी के बीच चट्टानों पर चले गए, लेकिन अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. घबराए इन युवकों की चीख पुकार जब लोगों ने सुनी तो तत्काल ओरछा थाने में सूचना दी. इसके बाद रात्रि में SDRF की रेस्क्यू टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया. जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि 1 किलोमीटर तक जंगल होने के कारण रेस्क्यू वाहन वहां तक पहुंचना संभव नही है. ऐसे में रेस्क्यू टीम ने मोटर बोट व समस्त आपदा प्रबंधन सामग्री को हाथों से नदी के किनारे पहुंचाया और रेस्क्यू प्रारंभ किया. कड़ी मेहनत व सावधानी से तीनों युवकों को मोटर बोट की मदद से देर रात बाहर निकाल लिया गया. अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.