Heavy Rain In Indore: इंदौर में पानी के तेज बहाव में बहा बाइक सवार युवक, ग्रामीणों ने ऐसे रेस्क्यू कर बचाया - इंदौर न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 8, 2023, 4:22 PM IST
इंदौर।जिले के खुडेल थाना क्षेत्र के दूधिया गांव की पुलिया को पार करते समय एक बाइक सवार तेज रफ्तार पानी में बह गया. दरअसल, इस क्षेत्र में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं ऐसे में कई लोग नदी-नालों को पार करने की कोशिश करते हैं. लिहाजा ऐसे में वह हादसे का शिकार होते हैं. इसी तरह इंदौर दूधिया गांव में एक युवक बाइक से पुल पार कर रहा था. तभी तेज बहाव में फंस कर वह गिर गया. युवक के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि जब बाइक सवार तेज बहाव में बह गया, तो वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने तत्परता दिखाकर युवक की जान बचाई. जबकि युवक की बाइक पानी के बहाव में काफी दूर तक बह गई है.