रायसेन में गरज चमक के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान - madhya pradesh news
रायसेन।शुक्रवार को रायसेन में गरज चमक के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई. इस ओलावृष्टि के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुल्तानपुर, बाड़ी, बरेली के साथ शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि यहां शाम 4 बजे से ही आसमान में काले बादल छाने लग गए थे जिसके कारण दिन में ही रात सा नजर आने लगा था. तेज हवाएं लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं, जिससे रोड पर खड़े हुए वाहन नीचे गिर गए. तेज हवा और बारिश के साथ ओले गिरने लगे. वहीं, जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से लोग चोटिल भी हुए हैं. तेज बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस बीच रवि उपार्जन वर्ष 2023-24 की भी खरीदी हो रही थी, जिसके कारण लाखों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ था, जिसके बारिश में भीगने के कारण खराब होने की स्थिति बन गई है.