Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद से तनाव का माहौल, भोपाल में बजरंग दल का प्रदर्शन - नूंह में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद से तनाव
Haryana Violence Update:हरियाणा में बजरंग दल की बृज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं, हिंसा के विरोध में आज बजरंग दल देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत राजधानी भोपाल में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर हिंसा के विरोध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक सुशील सुंडेले ने बताया कि "देश में लगातार धार्मिक यात्राओं पर हमला हो रहा है. देश विरोधी विधर्मियों ने हरियाणा में महिलाओं पर हमला किया, ऐसे देश विरोधी विधर्मियों पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए और घटना के पीछे जो भी आरोपी हैं केंद्र और राज्य सरकार उन्हें फांसी के फंदे पर लटकाएं. बता दें कि हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद से तनाव का माहौल है, घटनाक्रम के बाद भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो होम गार्ड के जवान शामिल हैं. हिंसा के बाद से ही पूरे इलाके में इंटरनेट बंद हैं.