मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निवाड़ी में कटी फसल में लगी आग

ETV Bharat / videos

निवाड़ी में कटी फसल में लगी आग, किसान परेशान - मुडारा गांव में कटी फसल में आग

By

Published : Apr 9, 2023, 5:29 PM IST

निवाड़ी।निवाड़ी कोतवाली क्षेत्र में मुडारा गांव में कटी फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. खेत में रखी काटी गई फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से पूरी फसल राख हो गई, जिससे हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. गांव मुडारा में रूप सिंह यादव ने अपना खेत बटिया पर दिया हुआ था. किसान द्वारा खेत में गेहूं की फसल की पूरी देख-रेख की गई. अंत में जब फसल काटकर थ्रेसिंग कराकर गेहूं घर ले जाने का समय आया, तब खेत में काटकर रखी फसल में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण पूरी फसल खाक हो गई. जिससे किसान और उनका परिवार परेशान है. सूचना मिलने पर पहुंचे पटवारी राजकुमार राजपूत ने बताया कि "फसल में आग लगने से लगभग 25 हजार रुपये के नुकसान की आशंका है. जिसके कारण पंचनामा बनाकर तहसीलदार को अवगत कराया गया है."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details