Chhindwara News: भक्तिभाव से मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव, अर्जी वाले हनुमान मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - हनुमान जयंती 2023
छिंदवाड़ा। पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर छिंदवाड़ा में भी सुबह से ही हनुमान मंदिरों में अभिषेक और पूजन का सिलसिला जारी हो गया है. यहां के केसरी नंदन हनुमान मंदिर में बाल रूप में विराजे अर्जी वाले बजरंग बली के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस मंदिर में लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान को लिखित आवेदन देते हैं. भक्त अपनी अर्जी लिखकर उसे फोल्ड करने के बाद उस पर सिंदूर से जय श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं. अर्जी सिर्फ भगवान और भक्त के बीच ही रहती है. इस अर्जी को खोलने की अनुमति यहां किसी को नहीं है.