अवैध हथियारों के साथ युवकों का वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस [VIDEO] - अवैध पिस्टल के साथ ग्वालियर के युवकों वीडियो वायरल
ग्वालियर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चार से पांच युवक अवैध हथियारों के साथ कार में घूमते दिखाई दे रहे हैं. युवक देसी कट्टे, रिवाल्वर और तलवारों से लैस होकर वीडियो में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं(Gwalior youth waving illegal weapons). युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाला गया है. युवक वीडियो में कट्टा और तलवार लहरा रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही ये मामला पुलिस के पास पहुंचा. जिसके बाद क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया के द्वारा इसकी जांच के लिए टीम लगा दी गई है. दंडोतिया ने बताया कि, इन युवकों की पहचान की जा रही है. युवक किस वारदात की नीयत से यह घूम रहे हैं, इसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम जांच में लगा दी गई है(Gwalior youth video viral with illegal pistols). जल्द ही वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, और जो भी हथियार उनके पास है उन्हें जब्त किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST