Video Viral: युवती ने मनचले को सबक सिखाने पार्क में बुलाया और फिर दे दना दन... - miscreant with slippers video viral
ग्वालियर।पहली बार ग्वालियर से ऐसी खबर आई है कि एक युवती ने मनचले को अपने जाल में फंसाकर अपने पास बुलाया और फिर उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई की. फिलहाल अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और उसकी बहन को एक युवक कॉल और मैसेज करके परेशान कर रहा था. युवतियों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो युवती ने उसे सबक सिखाने के लिए झलकारी बाई पार्क में मिलने बुलाया और बात करने के दौरान चप्पल उतारकर उसकी पिटाई कर. युवक को पिटता देख अन्य लोग भी आए, जिसके बाद युवती ने मनचले का हरकतें सबको बताई. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने आरोपी पर अपने हाथ साफ किए,आखिर में पुलिस को बुलाया गया और पुलिस मनचले को पकड़कर थाने ले गई.